रेल डीआरएम ने किया आदित्यपुर, गम्हरिया, राजखरसावां और सिनी स्टेशन का निरीक्षण
Advertisements
गम्हरिया : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरूण जे राठौर ने आज आदित्यपुर, गम्हरिया, राजखरसावां और सीनी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस बीच उन्हें जहां पर कमी लगी वहां पर संबंधित रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्दश भी दिया.
Advertisements
रेल मंडल में 15 स्टेशनों का हो रहा कायापलट
चक्रधरपुर रेल मंडल की बात करें तो कुल 15 स्टेशनों का कायापलट किया जा रहा है. इसके तहत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. स्टेशनों को भी हाई क्लास बनाने का काम किया जा रहा है. स्टेशनों के विकास कार्य मे गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के लिए डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया.