पुरेंद्र ने 1000 छठव्रतियों में मिट्टी का चूल्हा, चुनरी साड़ी, लौकी एवं आम की लकड़ी किया वितरण

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आज वार्ड संख्या- 26,30,31,32 एवं 33 के 1000 छठव्रती माताओं- बहनों के बीच मार्ग संख्या- 15 मैदान, आदित्यपुर-2 में जन सहयोग द्वारा कूपन के माध्यम से मिट्टी के चूल्हे, चुनरी साड़ी, लौकी एवं आम की लकड़ी इत्यादि का वितरण अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश सिंह एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज उपस्थित थे । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने छठ महापर्व के अवसर पर पिछले 10 बरसों से पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन भी अपने स्तर से आदित्यपुर के विकास में हर संभव सहयोग करेगी ।

Advertisements

इससे पूर्व सभी अतिथियों को आदित्यपुर विकास समिति द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया ।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को वार्ड संख्या- 34 एवं 35 , 28 अक्टूबर को वार्ड संख्या- 28 एवं 29 के छठव्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगाl उन्होंने बताया कि इस वर्ष छठ महापर्व के अवसर पर कुल 2000 छठव्रती माताओं बहनों के बीच मिट्टी के चूल्हे, चुनरी साड़ी एवं अन्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे संतोष चौबे, देव प्रकाश देवता, एसएन यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, मिथिलेश झा, अधिवक्ता संजय कुमार, आरके अनिल, राकेश कुमार, पूर्व पार्षद संदीप साहू, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, अमित ठाकुर, संकेत चौधरी, अंकित कुमार, शुभम कुमार, विकास कुमार, मुकेश चौधरी, ऋषभ कुमार, राजू कुमार, धीरज कुमार सहित आदित्यपुर विकास समिति एवं न्यू डिस्को क्लब के सभी सदस्य लगे हुए थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed