निशुल्क प्रखंड स्तरीय चिकित्सा शिविर के लिए गांव-गांव में घूमकर चलाया गया जनसंपर्क अभियान.
बहरागोड़ा:- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशआनंद गोस्वामी की और से 13 फरवरी को बरसोल में होने वाले निशुल्क प्रखंड स्तरीय चिकित्सा शिविर के लिए डॉक्टर गोस्वामी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव में घूमकर जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान जयपूरा,खेडुआ,दरिशोल,जग्गनाथपुर,पारुलिया,गोहोलामुड़ा,नयाबासान,गोपालपुर, जुगडीहा समेत कई सारे गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर गोस्वामी ने आगामी 13 फरवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी ग्रामीणों को दी । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से यह नि:शुल्क शिविर का आयोजन हो रहा है । इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न डाक्टरों के द्वारा मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा तथा निःशुल्क दवाईयां प्रदान की जायेगी । असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत जमशेदपुर तथा रांची के अस्पतालों में इलाज कराने की व्यवस्था की जाएगी । कोरोना महामारी के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियां के इलाज कराने में लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इन समस्याओं को ध्यान रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
फिर उन्होंने गांव गांव में बैठक कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी । ग्रामीणों ने डाॅ गोस्वामी से वृद्धावस्था , विधवा तथा दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति दिलाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रदान करने में मदद् करने का आग्रह किया। सभी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन देते हुए ग्रामीणों का कहा कि जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मौके पर मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र,मुखिया सुनील सिंह, कमल कांत सिंह, यादव पात्र, दीपक महापात्र, सुलेखा सिंह, अभिजीत दास ,संजय पाल ,सुजीत पाल ,करम साहू, मानिक दास, रूपेश सिंह, दीनबंधु कुमार , श्यामल माहिती, मलय बाड़ी ,विवेक नंदी, महादेव प्रधान, दिलीप माहिती आदि उपस्थित थे।