प्रधानाध्यापकों को दी गई पब्लिक फिनांसियल मैनेजमेंट सिस्टम की ट्रेनिंग.

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) काराकाट:- प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मध्याह्न भोजन योजना को नए रूप में संचालित करने के लिए लागू पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के संबंध में गुरुवार को एक कार्यशाला आयोजित कर जानकारी दी गई । बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति रोहतास के बैनर तले आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा,प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी किरण कुमारी पाठक,डीडीओ लाल मोहन राम व जिला से आए ट्रेनर सैयद मासूम रजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । प्रखंड के मध्य विद्यालय गोडारी में आयोजित उक्त कार्यशाला में जिला से आए ट्रेनर श्री रजा व प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से जिला स्तरीय ट्रेनिंग प्राप्त कर लौटे तीन शिक्षकों मोहम्मद जावेद अंसारी, मोहम्मद नौशाद खान व कुमार प्रभाकर ने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को पी एफ एम एस के संबंध में जानकारी दिया।

Advertisements

मौके पर अपने संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  शर्मा ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना की नई व्यवस्था के तहत संचालन सुनिश्चित करना हम सबों का दायित्व है । आज के कार्यकाल में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक,प्रभारी प्रधानाध्यापक ट्रेनिंग देने आए लोगों द्वारा सिखाई जा रही बातों को अच्छी तरह ग्रहण करलें । क्योंकि भविष्य में अब हम सबों को नई व्यवस्था के तहत काम करना है । दो पालियों में 60 – 60 शिक्षकों की संख्या में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रथम पाली में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों व कुछ प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया । वहीं दूसरी पाली में भी 60 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पी एफ एम एस के अलावे मध्याह्न भोजन से संबंधित अन्य बातों की जानकारी दी गई । प्रखंड के शेष बचे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 20 नवंबर को इसी विद्यालय में ट्रेनिंग दी जाएगी । कार्यशाला में प्रखंड साधन सेवी सुशील कुमार व राजनाथ राम,अकाउंटेंट अनिल कुमार, डाटा ऑपरेटर किशु कुमार,राजेश कुमार,विश्वजीत सिंह,विवेक कुमार, अजय कुमार शर्मा मुनीर आलम मनोरमा कुमारी अब्दुल कादिर अंसारी रजनीकांत तिवारी ज्ञासुद्दीन अंसारी जयंत कुमार सिंह अनिल कुमार मिश्रा नागेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।

You may have missed