कदमा केडी फ्लैट रोड और पैरलल आउटर सर्किल रोड बंद करने पर प्रदर्शन…
Advertisements
जमशेदपुर । कदमा का केडी फ्लैट रोड और पैरलल आउटर सर्किल रोड को बंद कर दिए जाने से सर्वदलीय जन एकता मंच ओर से आज जमशेदपुर अधिसूचित कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूछा गया कि आखिर किन कारणों से सड़क को बंद करने का काम किया गया है. उन्हें इसका जवाब चाहिए. साथ ही जल्द ही इस दिशा में पहल करने की भी मांग मंच की ओर से की गई है. सर्वदलीय जन एकता मंच के संजीव आचार्य ने कहा कि दोनों सड़क लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 100 सालों से इस सड़क से लोग आना-जाना करते थे. अब लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस दिशा में समय रहते पहल नहीं की गई तो आगे चलकर और जोरदार आंदोलन मंच की ओर से किया जा सकता है.
Advertisements