सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान के द्वारा मुंबई में करुणेश्वर ओल्ड एज केयर हाउस में कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:-(ए के मिश्रा) मुंबई में आयोजित  कार्यक्रम में बुजुर्गों के साथ कुछ पल बिताए जाने का कार्यक्रम रखा गया है.  इस कार्यक्रम के माध्यम से बुजुर्गों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें सामग्री सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी.  कार्यक्रम में समाज के वैसे बुजुर्गों के जरूरत की हर सामग्री जैसे उनके लिए दो महीने की सभी दवा,राशन की सभी सामग्री ,मिठाई,फल, व्हील चेयर ,वैक्यूम क्लीनर इत्यादि का वितरण किया जाएगा.
इस ओल्ड एज केयर हाउस में वैसे बुजुर्ग रहते है जिन्हे आश्रय देने वाला कोई नहीं है.
कार्यक्रम के दिन संस्था के सभी सदस्य दिनभर उन बुजुर्गो के संग बितायेगे . इस कार्यक्रम के आयोजक संस्था के मनोज सिन्हा,अनूप कुमार,आलोक कुमार,अमित कुमार, श्रीमती इन्दु सिन्हा,रीना,निमिषा,अर्चना, स्वेता इत्यादि है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

You may have missed