वनवासी कल्याण महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को दी जाएगी प्राथमिकता- डीएम
सासाराम:- जिले के ऐतिहासिक धरोहर रोहतास गढ़ किला पर “वनवासी कल्याण महोत्सव” के आयोजन हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि “वनवासी कल्याण महोत्सव” के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी व जनजातीय संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ रोहतास गढ़ किला तथा उसके आसपास के सुरम्य क्षेत्रों एवं गांवों में पर्यटन का विकास, वन उत्पादों की बिक्री आदि हेतु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय उत्पादों व कलाकृतियों को प्लेटफॉर्म मुहैया कराना तथा रोजगार सृजन है। रोहतासगढ़ क्षेत्र के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि ओरांव, चेरो एवं खरवार जनजातियां अपनी उत्पत्ति रोहतासगढ़ किले तथा उसके आसपास के क्षेत्रों को हीं मानती है। डीएम ने बताया कि 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन करम वृक्ष की पूजा के साथ यह महोत्सव शुरू होगा एवं मुख्य समारोह 5 मार्च को प्रस्तावित है। जहां स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्य कार्यक्रम के दिन रोहतासगढ़ किले से चौरासन मंदिर तक संस्कृति रक्षा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही चित्रकला एवं अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी तथा बैगा पाहन अर्थात स्थानीय पुजारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं उन्होंने वनवासी कल्याण महोत्सव के आयोजन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों को कार्यक्रम के संचालन समिति में शामिल करने का निर्देश दिया ताकि स्थानीय भावनाओं को सही रूप से प्रतिबिंबित किया जा सके। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अनु कुमारी, डीसीएलआर डेहरी, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित बीडियो, सीओ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।