बभनौल में शतचण्डी महायज्ञ की तैयारी पूरी, 6 अप्रैल को होगा राष्ट्रीय संत जीयर स्वामी जी का आगमन।

Advertisements

दावथ /रोहतास:-  थाना क्षेत्र के बभनौल ग्राम में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 4 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ शुरू हो रहा है ।इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ,यज्ञ मंडप के अलावा बेदी का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है,यज्ञ की पूर्णाहुति 10 अप्रैल को होगी।यज्ञ समिति से जुड़े सदस्य मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई में जुटे हैं मंदिर के रंग रोपन का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि महायज्ञ की सफलता के लिए सभी ग्रामीण तन मन और धन से समर्पित हैं वही यज्ञ समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर चौधरी ने बताया की यज्ञ का शुभारंभ 4 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि परम तेजस्वी संत लक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन 6 अप्रैल को होगा।साथ ही जलयात्रा में हाथी घोड़े के साथ बैंड बाजे के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। यज्ञ में बहुत दूर-दूर से साधु महात्मा आएंगे ।इस को लेकर ग्रामीण लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।मौके डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, नरेंद्र चौबे,मिथलेश चौधरी, मुखिया पासवान, गुड्डू चौबे, उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed