राज्यस्तरीय दिवारात्रि एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी पूरी,राज्यस्तरीय निर्णायक के देखरेख में होगा प्रतियोगिता

Advertisements
Advertisements

सासाराम- क्रीड़ा भारती रोहतास जिला इकाई एवं रोहतस जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में सम्राट कबड्डी अकादमी मोहिनी द्वारा 26 सितम्बर को मोहिनी खेल मैदान में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय एकदिवसीय दिवारात्रि कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है।
आयोजन मंडल के सक्रिय सदस्य गौतम कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना,मधुबनी,औरंगाबाद, गोपालगंज,आरा,कैमूर, मेजबान रोहतास सहित बनारस एवं मिर्ज़ापुर की टीम शामिल है जबकि स्थानीय टीम में तिलौथू,बिक्रमगंज, सासाराम एवं आयोजक मंडल मोहिनी की टीम भाग ले रही है। इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी जिला कबड्डी संघ के तरफ से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता राज्यस्तरीय निर्णायक मनोज कुमार,विंध्याचल कुमार एवं लालबिहारी यादव की देखरेख में होगा।
इस प्रतियोगिता में जिला कबड्ड़ी संघ व क्रीड़ा भारती के सचिव सह मंत्री रवि भूषण पांडेय,जिला प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक क्षितिज सिंह,विजयंत सिंह,राजेश तिवारी,संतोष सिंह सहित जिले के तमाम खेल प्रेमी को आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में मोहम्मद समीर खान,मोहम्मदशाहाबादी, राजू खान एवं राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी रागिनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisements
अयोजक मंडल का सक्रिय सदस्य
See also  बिहार में अमित शाह ने 800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, आरजेडी पर साधा निशाना...

You may have missed