श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):  बिक्रमगंज- डिहरी मुख्य मार्ग पर काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी के गायत्री मंदिर के समीप 26 फरवरी से शुरू होने वाले सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है । इस संबंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि महायज्ञ की शुरुआत 26 फरवरी से होगी । उन्होंने बताया कि भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन 27 फरवरी को संध्या की बेला में होगी । श्री तिवारी ने कहा कि 28 फरवरी को स्वामी जी महाराज के सानिध्य में महायज्ञ की शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकाली जाएगी । साथ ही यज्ञ के दौरान संध्या समय में सुप्रसिद्ध कथा वाचन प्रवचन करेंगे । मौके पर यज्ञ स्थल पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी , शशिकांत तिवारी , मनमोहन तिवारी , रामानुज तिवारी , वीरेंद्र कुमार तिवारी , दशरथ तिवारी सहित सैकड़ो श्रद्धालु लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed