बभनी गांव में हुई हत्या को ले थानाध्यक्ष से प्रजापति समिति ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

Advertisements
Advertisements

करगहर /रोहतास (संवाददाता):-बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति रोहतास के शिष्ट मंडल ने रविवार को करगहर थाना में पहुँचकर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल से अपराधियों की गिफ्तारी के लिए वार्ता कर कमिटी द्वारा सूचना प्रेषित की । घटना को ले एक सप्ताह बीत जाने को लेकर प्रजापति समन्वयक समिति के जिलाध्यक्ष पिंटू गुरुजी ने बताया की एक गरीब की हत्या हुई है ऐसे में घटना के बाद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। लेकिन प्रशासन के तरफ से लगातार सकारात्मक बातें सामने आ रही है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोपितों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो बाध्य होकर हमलोग आंदोलन पर उतर जाएंगे । विदित हो कि रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में बीते 27 जून को दुकान के बकाये 300 रुपये को लेकर विवाद हुई थी जिसमें उक्त   गांव के ही आरोपियों ने बीच बचाव करने गए योगेंद्र प्रजापति उर्फ भोला प्रजापति को आरोपियों ने गोली मार दी थी। जिनकी मृत्यु वराणसी में इलाज के दौरान हो गयी थी ।लिहाजा रोहतास जिला प्रजापति समन्वयक समिति के जिलाध्यक्ष पिंटू गुरुजी के नेतृत्व में करगहर थाना परिसर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सदस्यों ने थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मण्डल को एक ज्ञापन सौंप कर घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर मांग की ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed