बिग बॉस विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं

Advertisements

टीवी एक्टदर स‍िद्धार्थ शुक्लाा की पोस्ट‍मार्टम र‍िपोर्ट सामने आ गई है. गुरुवार को स‍िद्धार्थ का न‍िधन हो गया था. कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सिद्धार्थ की जांच की थी और करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्हें ‘डेथ बिफोर अराइवल’ घोषित किया था. स‍िद्धार्थ की पीएम (पोस्ट मार्टम) र‍िपोर्ट सामने आ गई है. लेकिन इस र‍िपोर्ट में मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. अस्प‍ताल से म‍िली जानकारी के अनुसार कैमिकल एनालिसिट के बाद ही एक्टरर की मौत की असली वजह पता चल सकेगी.

Advertisements

कैम‍िकल एनाल‍िस्टर का मतलब है इस जांच से ये बात साफ होगी क‍ि स‍िद्धार्थ के शरीर में जहर था या नहीं. इसके साथ ही कहीं उसे कोई बीमारी तो नहीं थी. बता दें कि गुरूवार को स‍िद्धार्थ शुक्लाी को उनके फैमली डॉक्टकर की सलाह पर मुंबई के कूपर अस्प.ताल में जे जाया गया जहां उन्हेंथ मृत घोषित कर द‍िया गया था. स‍िद्धार्थ के शव का पोस्टिमार्टम गुरूवार को हुआ ज‍िसकी र‍िपोर्ट अब सामने आ गई है. सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देने के लिए टीवी स्टार्स का तांता उनके घर लग गया है. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार आज किया जाने वाला है.

You may have missed