गरीबों का घर जलकर हुआ राख, और सपने हुए खाक
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड के कपसिया गाव तथा सरेया पंचायत के पदुमसीडिहरा गांव और हरनाथपुर मे गेहूं की डंठल में आग लगने से और पछुआ हवा के तेज होने से कुल16 लोगों की झोपड़ियां जलकर राख हो गई, कपसिया पंचायत के मुखिया पति अनिल कुमार साह ने बताया कि डंठल में आग लगने के बाद आग की लपटों ने फुस के बने हुए मकान को अपने आगोश में ले लिया जिसमें कुछ नगदी रुपए तथा खाने के लिए रखे गेहूं एवं मवेशी के लिए लेहन और कुछ अंग वस्त्र भी जलकर मिनटों में रख हो गए!लेकिन गरीबों के आशियाने में आग लगने से सरेया पंचायत में लगभग 15 लोगों की झोपड़ियां जलकर राख हो गई है, लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। आग का विकराल रूप देखकर गांव में अफरा तफरी का माहौल मच गया लोगों में हाहाकार सी मच गई, यहां तक की लोगों के घर में लगी आग से अनाज,कपड़े, पैसे, आदि जलकर राख हो गए।मौके पर दमकल के द्वारा आग को बुझाइ गई तब तक आग ने अपना सारा काम कर चुका था।.मौके पर विकास प्रखंड पदाधिकारी सहित कोचस प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार सुमन ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को संतावना दिलाई और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया कि हर संभव सरकारी अनुदान दिलाने के लिए आश्वासन भी दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार अंचला अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद थाना प्रभारी भी मौजूद थे