सरायकेला जिले के हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, ड्रोन से की जाएगी जुलूस की निगरानी – एसपी मनीष टोप्पो

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. जिसकी तैयारी जिला पुलिस ने पूरी तरह से कर ली है. सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि जिले में सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. सादे लिबास में मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए है जो की अखाड़ा कमिटी के साथ भी रहेंगे और अन्य जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. एसपी ने कहा कि इनकी निगरानी में रामनवमी महोत्सव सम्पन्न होगा, जिन्हें आदर्श आचार संहिता का भी ध्यान रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर रामनवमी शांति पूर्वक मनाने का संदेश दिया जा चुका है. रामनवमी के दौरान सभी चौक-चौराहों व अखाड़ों में पुलिस बल तैनात भी की जा रही है. सभी अखाड़ों में जवानों के साथ दंडाधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. थाने में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी अलर्ट मोड पर रहेंगे.

Advertisements
Advertisements

रामनवमी के दौरान बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि बिजली व्यवस्था को लेकर जियाडा स्थित विद्युत एसई कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां तीन शिफ्ट में विद्युत कर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जुलूस के दौरान शाम चार से रात 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति जरूरत के अनुसार बंद रहेगी.

शोभायात्रा के विसर्जन को देखते हुए विद्युत आपूर्ति को चालू व बंद रखा जाएगा. सरायकेला अनुमंडल अधिकारी के आदेशानुसार सड़क निर्माण एजेंसी जनरेटर से मुख्य मार्ग स्थित स्ट्रीट लाइट को जलाने का काम करेगी. जनकल्याण मोर्चा ने एसडीओ को पत्र लिखकर मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की थी. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 10 लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ा हैं जबकि आरआईटी थाना क्षेत्र में छह लाइसेंसी और 2 गैर लाइसेंसी अखाड़े हैं. सभी के साथ शांति समिति के मीटिंग के दौरान बातचीत कर ली गई है. लोगो ने यह निर्णय लिया है कि इस बार फुटबॉल मैदान में जमावड़ा नही होगा. अखाड़ा का जुलूस अपने अपने स्थान से निकलेगा और सीधे आते हुए विसर्जन कर दिया जायेगा. किसी तरह का कोई जमावड़ा नही लगाया जाएगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed