थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त को ले दिया नोटिस
कोचस (रोहतास) शहर के मुख्य बाजार तथा चौक चौराहों पर दुकानदारों और फल वालों के साथ वाहन चालकों द्वारा की गई अवैध पार्किंग से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ जाती थी। इस स्थिति को देख थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लोगों को नोटिस दिया है। सहायक ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बाजार के मुख्य सड़क पर लगे दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लोगों के बीच नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा अंचलाधिकारी के सहयोग से आरा मोहनिया एनएच 30 परसथूआ मुख्य मार्ग पर अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने प्रशासन के सहायता से अतिक्रमण वाली जमीन की मापी, मार्किंग कर आठ लोगो को नोटिस दे दिया है। इसके साथ ही सभी अतिक्रमणकारियो को अपनी व्यवस्था समेट हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई है।अंचला अधिकारी ने कहा पहले तो लोगअतिक्रमण मुक्त के लिए मांपी करने के नाम पर लोग उग्र हो जाते थे।