Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में गोली कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के बुढ़वल गांव में आपसी विवाद को लेकर नेपाली राम एवं नीरज सिंह के बीच तू तू मैं मैं होते-होते मामला गोली चलने तक पहुंच गई । जिस क्रम में नेपाली राम को गोली लग गई । जिससे वह जख्मी हो गया । जिस मामले में जख्मी के परिजन द्वारा स्थानीय थाना में उक्त आरोपी नीरज सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया । घटना के तुरंत देर बाद ही स्थानीय पुलिस ने उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी । घटना को अंजाम देकर गोली कांड का आरोपी श्री सिंह फरार हो गया । लेकिन उसकी मंसूबे पर स्थानीय पुलिस ने पानी फेर दिया । स्थानीय पुलिस के द्वारा गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर कोविड-19 जांच कराने के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed