Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने विभिन्न मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगरपरिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 धनगाई निवासी लड्डू साह व भोलू साह के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 185/20 के आलोक में सुसंगत धारा 147/ 148/323/341/307/504 आईपीसी और घुसियां कला निवासी राज बिहारी चौधरी के विरुद्ध कांड संख्या 126/21 के आलोक में सुसंगत धारा 341/ 323/ 324/ 307/354/504 आईपीसी 3(ई)(र)(व)एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज था । जिसको स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । वही दूसरी ओर काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांड संख्या 36/21 के मामले में चंदन कुमार खुटहां निवासी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने दी ।

Advertisements

You may have missed