पुलिस ने 44 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद
Advertisements

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- राजपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के हबूबपुर गांव के काव नदी वाले रास्ते से 375 एमएल का 44 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के हबूबपुर गांव के काव नदी वाले रास्ते से 375 एमएल का 44 बोतल अंग्रेजी शराब इम्पेरियर ब्लू को बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाज रंजीत कुमार उर्फ रीठा शराब मामले में दो बार जेल जा चुका है । उन्होंने बताया कि पुलिस की भनक मिलते ही धंधेबाज उक्त स्थल से भाग निकला । लेकिन धंधेबाज को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
Advertisements

Advertisements

