Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– स्थानीय पुलिस ने शहर के तेंदूनी चौक एवं थाना चौक पर होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शराब माफियाओं व असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसने को लेकर सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रूप से पर्व को मनाने को लेकर पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा सघन रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि वैसे असामाजिक तत्वों व शराब माफियाओं के ऊपर नकेल कसने के लिए स्थानीय पुलिस काफी मुस्तैदी के साथ पैनी नजर बनाये रखी हुई है । मौके पर थानाध्यक्ष , पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed