यूपी मे मिले रोहतास जिले के तीन युवक के शव को ,पुलिस ने सुलझाए गुत्थी , चितावं पंचायत के मुखिया उमेश सिंह ने हत्या करने की ली थी सुपारी
कोचस (रोहतास) :- यूपी के चुनार में रोहतास जिले के तीन युवक के शव को रोड के किनारे से बरामद किया था. जिसमें यूपी पुलिस अधीक्षक और रोहतास पुलिस की मदद से गुत्थी को सुलझा दिया है. यूपी मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की दरीगाव थाना क्षेत्र के बड़की करपुरावा निवासी कृष्णा सिंह ने अपने सगे भांजे पिंटू सी सहित तीन अन्य लोगों की हत्या कराई थी. जिस घटना का अंजाम इनके छोटे भाई अनिल सिंह व कोचस प्रखंड के चिताव पंचायत के मुखिया उमेश सिंह के साथ अन्य सुपारी किलर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने इस मामले में कोचस थाना क्षेत्र के सैलास गांव से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया गया है. जिसमें कृष्णा सिंह एव उमेश सिंह मुखिया सहित तीन लोग अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. 14 मार्च को नंदपुर गांव से रोड के किनारे रोहतास के तीन युवक की लाश मिला था. उनकी पहचान राजकुमार यादव उम्र 22 वर्ष थाना गोडारी, पिंटू सिंह 28 वर्ष जोरावरपुर अकोरही गोला, ओंमकार कुमार 25 वर्ष थाना काराकाट, के रूप में हुई है. यूपी के ए एस पी ने टीम टीम गठित कर अपनी टीम के साथ सैलास पहुंचे. जहां अंशु यादव गांव चितैनि (कोचस) विकास राय ग्राम सैलास (कोचस) व अनिल कुमार सिंह बड़की करपुरवा (दरिगाव) तथा कैमूर जिले के अफजाल अंसारी गांव डंगरी (कुदरा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोचस थाना के सहायक ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मुझे सूचना देकर सभी बाहर से आए टीम सैलास गांव में जाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दो हजार अट्ठारह से ही आपसी जमीनी रंजिश को लेकर पूर्व से ही विवाद चली आ रही थी जिस वजह से यह घटना हुई है.