पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 8 ऑटो से वसूला जुर्माना

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- राजपुर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में राजपुर चौक से पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जुर्माना वसूला गया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि राजपुर चौक से लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में 8 ऑटो से कुल मिलाकर ₹16000 जुर्माना वसूल किए गए । साथ ही साथ सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे दस लोगों से ₹50 प्रति के हिसाब से ₹500 आर्थिक दंड वसूला गया । साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि बिना वजह के घर से बाहर नहीं निकलना है । आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से निकलते वक्त चेहरे पर मास्क लगाकर एवं सेनीटाइजर लेकर निकले । साथ ही साथ सभी को अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अवश्य करें । अधिकारियों ने कहा कि जान है तो जहान है । अगर जान बच गई तो सब कुछ है । इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें । मौके पर थानाध्यक्ष , पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed