रेलवे टिकट के अवैध कारोबार में जुटे तीन लोगो को पुलिस ने दबोचा, दलालों मे मचा हड़कंप

Advertisements
Advertisements

सासाराम:- मुख्यालय के साईबर सेल से  प्राप्त प्रबल डाटा के जांच के क्रम में  रेलवे सुरक्षा बल सासाराम  की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी में बड़ी बाजार मोहनिया निवासी अजमल रजा को रेल टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में पकड़ा गया।जिसके पास से आईआरसीटीसी के अलग-अलग ब्यक्तिगत यूजर आईडी पर बनाया हुआ कुल 17 अदद ई टिकट बरामद किया गया। इस कार्य मे प्रयुक्त होने वाले मोबाइल फ़ोन को भी जप्त किया गया है।इसी क्रम में स्टेशन रोड मोहनिया स्थित राम एण्ड श्याम कंप्यूटर एन्ड मोबाईल(ग्राहक सेवा केंद्र) पर छापेमारी कर दुकान संचालक व उसके सहयोगी (श्याम कुमार निवासी-बड़ी बाजार मोहनिया,व अरबाज फारूकी निवासी-बरकत नगर, मोहनिया) को भी कुल 11 अदद रेलवे के ई टिकट के साथ पकड़ा गया।जिसके द्वारा बताया गया कि वह आईआरसीटीसी के एजेंट आईडी लिया हुआ है। तथा इसकी आड़ में ब्यक्तिगत यूजर आई डी पर टिकट बनाकर बेचने का कार्य कर रहा था। उक्त पकड़े गए ब्यक्तियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर रेल न्यायालय गया भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उपरोक्त पकड़े गए ब्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है । उक्त छापेमारी से रेलवे के अवैध टिकटों के कारोबार में संलिप्तता टिकट दलालो में हड़कम्प मचा हुआ है। छापेमारी दल में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल सासाराम पी के रावत, उप निरीक्षक डी एस राणावत, सउनि रमेश प्रसाद, आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता , रामकृष्ण सुब्रमनियम सहित अपराध आसूचना शाखा डीडीयू के अवर अधिकारी पवन कुमार सहित अन्य स्टॉफ शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed