टेल्को में ट्यूशन जा रही छात्रा से चाकू मारकर मोबाईल छीनने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार …

0
Advertisements

जमशेदपुर :- दिनांक 16.11.2022 को दो अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा टेल्को थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नं. 20 के समीप शाम के करीब 4 बजे शंकर चंद्र राय कि पुत्री शुभांगी राय जो ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी का मोबाइल छिन लिया गया और साथ ही छिनतई का विरोध करने पर चाकू से हाथ पर हमला कर घायल कर दिया गया था | इस संबंध मे शंकर चंद्र राय के लिखित आवेदन के आधार पर टेल्को थाना कांड संख्या-161/2022 दिनांक 17/11/2022, धारा-394 भा०द०वि० दर्ज हुआ । बीते दिन शुक्रवार की शाम मे एन्टी क्राइम चेकिंग के दौरान इस काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी के हुलिया के आधार लेबर ब्यूरो चौक से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाए दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया । घटना मे इनके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर इनके निशानदेही पर कांड मे लूटा गया मोबाइल  ,कांड मे उपयोग किया हुआ चाकू तथा मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है | इस दौरान गिरफ्तार हुए व्यक्ति का नाम  रवि महानंद उम्र करीब 23 वर्ष पे.  शिवनाथ महानंद सा. मकान नं.48 काली मंदिर लाइन , कोयलाडूनगरी थाना गोलमुरी और साहिल सिंह उम्र करीब 22 वर्ष पे. राजा सिंह सा. 2 nd फ्लोर बाबा बदोदरा अपार्टमेंट सेवा सदन अस्पताल के सामने थाना जुगसलाई दोनों  जिला पूर्वी सिंहभूम , जमशेदपुर है । इनके पास से ओपो कंपनी का 1 मोबाईल , कांड में उपयोग किया गया चाकू, कांड मे उपयोग किया हुआ सफेद रंग का  मोटरसाइकिल F2Z जिसका रजिस्ट्रेशन नं. JH05 BW 4272 है और , चोरी का बिना नंबर का ग्रे व काला रंग का हीरो स्पलेन्डर मोटरसाइकिल एक बरामद किया गया है । छापेमारी दल में मुख्य रूप से रणविजय शर्मा पु०नि०सह थाना प्रभारी टेल्को थाना, पु०अ०नि०अमीश कुमार , टेल्को थाना , पु०अ०नि० कुंदन कुमार , टेल्को थाना , स. अ. नि  सीताराम सिंह टेल्को थाना , थाना सुरक्षित गार्ड शामिल थे ।

Advertisements

 

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed