मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने निरंजन राय को किया गिरफ्तार

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- संजीव मिश्रा हत्याकांड में प्रशासन को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है विगत कुछ माह पहले संजीव मिश्रा को उनके मार्केट पर अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें चार लोगों का नाम सामने आया था। वहीं प्रशासन के द्वारा इस मामले मे दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसमें दो लोग फरार चल रहे थे ,उसी दो में से एक कि आज गिरफ्तारी हुई है। जिनका नाम निरंजन राय बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि हत्या के बाद प्रशासन इस मामले की छानबीन कर फरार लोगों की तलाशी जारी रखी थी। जिसमें अभी तक तिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ही उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। और उनसे पूछताछ कर उनको मंडल कारा सासाराम भेज दिया गया है।

Advertisements

You may have missed