Advertisements

जमशेदपुर: बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग द्वारा आयोजित दिनकर जयंती के अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के बच्चों ने पहली बार रश्मिरथी, कुरुक्षेत्र आदि की लोकप्रिय पंक्तियाँ कंठस्थ कर सुनायीं. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका शिप्रा मिश्रा के प्रयास से कई प्रतिभावान बच्चों को पहली बार मंच पर आने का पहला मौका मिला था.हिमांशु, बबीता,  नंदिनी कन्हैया, विश्वजीत,  रोहित, सूरज, रमेश जतिन, ब्यूटी, श्वेता, तनय, रूपेश को प्रमाणपत्र दिए गए.

Advertisements

 

इस अवसर पर बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग की तरफ से मुख्य अतिथि डॉ. मुदित चंद्र ने शिप्रा मिश्रा को शॉल पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया. मधुलिका ने शिप्रा मिश्रा को पुष्प गुच्छ दिये। कार्यक्रम मे कदमा स्कूल की प्राचार्य केरकेट्टा भी उपस्थित थीं.

मुख्य अतिथि डॉ. मुदिता चन्द्रा ने दिनकर की बाल कविता सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को साहित्य पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. सहयोग की सचिव विद्या तिवारी ने स्वागत वक्तव्य दिया और रामधारी सिंह दिनकर का साहित्यिक परिचय भी दिया. डॉ जूही समर्पिता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रीति, भावना,   अनु सोनी ने भी काव्य पाठ किया। डॉ. अरुण सज्जन,  सुजय कुमार, आरती श्रीवास्तव, निवेदिता श्रीवास्तव, सरिता सिंह, ममता, कर्ण, बीरेन्द्र पाण्डेय, पामेला घोष, सुरीना भुल्लर, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी कोमल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed