PM मोदी ने झारखंड में करोड़ों की परियोजनाओं का किया वर्चुअल सुभारंभ…

0
Advertisements
Advertisements

झारखंड:–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के टाटानगर जंक्शन से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में 660 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 32,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की। उन्होंने डिजिटल माध्यम से 46,000 लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपीं।

Advertisements
Advertisements

पीएम मोदी ने देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, और हज़ारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर मिल रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश की प्राथमिकता गरीब, आदिवासी, दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। उन्होंने झारखंड के लोगों को करमा पर्व की बधाई देते हुए कहा, “देशभर में आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है, जिससे जनजातीय क्षेत्रों तक विकास की रोशनी पहुंचाई जा रही है।”

पीएम मोदी ने झारखंड के रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 50 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेल कनेक्टिविटी में सुधार से झारखंड और पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और इससे कारोबार, पर्यटन और छात्रों को विशेष लाभ होगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed