PM मोदी ने भारत आने का दिया न्योता दिया, पोप फ्रांसिस को

Advertisements

वेटिकन सिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इटली के दौरे पर शनिवार को वेटिकन सिटी पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उनके साथ रहे. पोप फ्रांसिस और पीएम मोदी की आमने-सामने होने वाली यह पहली बैठक थी. इस दौरान पीएम मोदी और पोप ने कोरोना वायरस, गरीबी हटाने, क्लाइमेट चेंज और विश्व में शांति लाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisements
Advertisements

पीएम मोदी ने अपनी मुलाकात को लेकर के एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा, “पोप फ्रांसिस के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की. मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और मैंने उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया. आखिरी बार पोप जॉन पॉल द्वितीय 1999 में भारत आए थे. उस वक्‍त अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.

See also  सरोगेसी वाली मां को मैटरनिटी लीव देने वाली बात पर हाई कोर्ट ने कि अहम टिप्पणी...

You may have missed