रांची एयरपोर्ट पर पिछले एक घंटे से रुके है पीएम मोदी, जमशेदपुर का रोड शो कैंसल, बाकी कार्यक्रमों में ऑनलाइन शामिल होने की संभावना…
जमशेदपुर :- भारत के पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं. पीएम जमशेदपुर में एक तरफ जहां 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे वहीं कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री करीब सुबह 10 बजे टाटा नगर जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
लेकिन पीएम मोदी पिछले एक घंटे से रांची एयरपोर्ट पर मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार रांची से ही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की तैयारी की जा रही है. अगर मौसम ठीक नहीं हुआ तो पीएम मोदी रांची से की कार्यक्रम में भाग लेंगे.
मौसम खराब होने के वजह से जमशेदपुर में रोड शो के कैंसल होने की सूचना मिली है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम के भी रद्द होने की सूचना मिल रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पीएम मोदी पहुंच चुके है रांची
पीएम मोदी अपने विशेष विमान से करीब 9 बज कर 5 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे. फिलहाल मौसम खराब होने की वजह से पीएम को रांची एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा है. जमशेदपुर में तेज बारिश के बाद भी लोग पीएम को देखने और सुनने पहुंच रहे हैं.