जलवायु परिवर्तन को बचाने के लिए पैधारोपन किया गया।

Advertisements
Advertisements

नोखा /रोहतास (अमित कुमार):-अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ एवं tv मैत्रीय महिला मंडल नोखा के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पटेल स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में नोखा नगर परिषद के सभापति श्री मति पम्मी वर्मा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार सेठ , श्यामलाल सिंह , अजय कुमार, आशीष कुमार, सोनू सिन्हा, ज्योति कुमारी, रिया, रानी, शिम्पी , गोलु, मन, श्रुति, रूबी, निशा, प्रतिमा, आंशिका गुप्ता, के अलावे बहुत लोग उपस्थित थे।वही मनरेगा के तहत सिसिरिता पांचायत में पैधारोपन किया गया।इसकी जानकारी पीओ शलेन्द्र कुमार सिह ने दी ।मौके पर मुखिया , रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे। वही आर एसएस द्वारा प्रोजेक्ट बालिका बिद्यालय में फलदार पैधारोपन किया गया। मौके पर अनिल कुमार हिन्दू , मनीष कुमार , मुन्ना पांडे आदि उपस्थित रहे । भवरह रॉड में कचरा पीठ पर उप मुख्य पार्षद राजेन्द्र सिह , इओ वसंत कुमार , सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed

WhatsApp us