वैक्सीनेशन के साथ साथ झंडा तोलन कर किया गया वृक्षारोपण

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के द्वारा झंडा तोलन कर सुंदरीकरण हेतु वृक्षारोपण किया गया। पीएचसी प्रभारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु सुंदरीकरण के तहत एक सराहनीय कदम उठाकर वृक्षारोपण किया गया। वही अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने में सभी बंधुओं से अनुरोध किया है कि यहां वहां न थुके तथा पान खाकर इधर उधर थूकना वर्जित है इसे स्वच्छ रखने में आप लोगो का सहयोग अनिवार्य है। वही प्रभारी डॉ कुमार ने कहा कि प्रखंड के कुल छह सैंटरो पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसमें कुल सेंटरों पर मिलाकर 1400 टीका लगाया गया है। वहीं परसथुआ एपीएचसी सेंटर मे वैक्सीनेशन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसके चलते घंटों तक वैक्सीनेशन का काम ठप रहा।डॉक्टर तथा डॉक्टर के काफी समझाने के बाद लोगों ने शांति पूर्वक वैक्सिंन लेना शुरू किया।

Advertisements

You may have missed