26 तथा 27 सितंबर को की जाएगी शस्त्रों की भौतिक सत्यापन

Advertisements

कोचस (रोहतास):-पंचायत चुनाव को लेकर वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा जिला प्रशासन ने एक और मौका दिया है। वहीं जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि इसके पहले भी सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि बीते 9 से 12 सितंबर तक की अवधि में जनप्रतिनिधियों ने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किन्ही कारण वश नहीं कराया वह अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन उक्त तिथियों 26 तथा 27 को संबंधित थाना पर उपस्थित होकर अवश्य करा ले। उन्होंने यह भी कहा की जो लोग निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंच सत्यापन नहीं कराने वाले लोगो पर शस्त्र धारकों की अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द करते हुए उन्हें शस्त्रों को संबंधित थाना के मलखाना में जमा कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोचस थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि कोचस प्रखंड मे छूटे हुए लोगों को थाने के माध्यम से अंतिम तिथि की सूचना दे दी गई है जिन लोग उक्त तिथि पर पहुंचकर सत्यापन नहीं कराते हैं उन लोगों के ऊपर करवाई की जाएगी।

Advertisements

You may have missed