दावथ में लोगो का हुआ नामांकन रद
Advertisements
दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों के नामांकन की समीक्षा किया गया। जिसमें दो अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गीधा पंचायत के वार्ड संख्या चार के अभ्यर्थी मीना देवी का नामांकन रद्द किया गया है। उसके द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र दाखिल किया गया था। वहीं डेढगांव पंचायत के वार्ड संख्या 13 के अभ्यर्थी बेबी देवी द्वारा इबीसी के रिजर्व सीट पर जेनरल बीसी 2 से नामांकन दाखिल किया गया था। जिसे ले दोनों का नामांकन रद्द किया गया है।
Advertisements