प्राचीन शिव मंदिर डेवढ़ी में अंतिम सोमवारी के लोगों ने किया जलाभिषेक

Advertisements

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड के डेवढ़ी में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी को भगवान शिव को जला अभिषेक करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ रही हैं। जो शाम तक चलती रहीं। ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया था। स्थानिय निवासी धीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि यह मंदिर अति प्राचीन मंदिर हैं।करीव यह शिव लिंग 1000 हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है पुरातत्व विभाग को चाहिए की एक बार आकर इस मंदिर का सर्वेक्षण करे।इस मन्दिर के प्रति भक्तो को पूरी आस्था रहती है। इस मन्दिर की खासियत यह है की जो भी भक्त सच्चे मन से यहाँ आकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते उनको कुष्ट रोग से भी मुक्ति मिल जाती हैं।
Advertisements

Advertisements
