डेढ़ गांव उप स्वास्थ्य केन्द्र को लोगो ने किया है अतिक्रमण, भवन भी काफी जर्जर स्थिति में

Advertisements

दावथ / रोहतास ( चारोधाम मिश्रा ):- प्रखंड क्षेत्र के डेढगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र में गोशाला और कबाड़ का नजारा देखने को मिला। जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बजाप्ता कब्जा कर भैंस बांधा गया है व रूम में गोबर के उपले रखें गए हैं। केन्द्र के बाहरी जमीन पर भी स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। बाहर से लोगों द्वारा गोशाला ही जाना जाता है। ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आवेदन किया गया है। लेकिन सीओ द्वारा मौन धारण किया गया है। वहीं केन्द्र पर एएनएम भी कभी कभार आतीं हैं। जो एक दो घंटे बाद चली जाती है। ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह, टीपू सुल्तान, पंकज कुमार, नितीन मुकेश, प्रवीण कुमार, सुमंत राज, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि विगत बीस वर्षों से यहां कोई सरकारी चिकित्सक देखने नहीं आएं हैं। बीस वर्ष पूर्व तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिन्हा द्वारा प्रत्येक माह में एक दो बार आ कर मुआयना किया जाता था। लेकिन उनके 2002 में तबादला होने के बाद कोई चिकित्सा पदाधिकारी नहीं आया है। जबकि प्रखंड का बड़ा पंचायत डेढ़गांव है। यहां से दावथ सीएचसी करीब 15 किलोमीटर दूर है। यहां उपकेंद्र को बढ़ा कर बड़ा करना चाहिए था। लेकिन उसके उलट उप स्वास्थ्य केंद्र को गोशाला में तब्दील कर दिया गया है। और अतिक्रमण कर गोइठा समेत अन्य समान रखा गया है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि यहां उप स्वास्थ्य केंद्र व गोदाम हेतु जमीन आवंटित है। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। जिसे ले सीओ अजीत कुमार के पास कई बार आवेदन दिया गया है। किंतु अभी तक सीओ द्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है। जिसे ले आए दिन अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। वहीं उपकेंद्र पर पदस्थापित एएनएम सुनीता कुमारी ने बताया कि मुझे सप्ताह में एक दिन डेढ़गांव उपकेंद्र पर जाने के लिए रोस्टर बना है। मैं सप्ताह में एक दिन जाती हूं। उपकेन्द्र के एक रूम में गोबर का गोईठा वहीं के लोगों द्वारा रखा गया है। बाहर में लोगों द्वारा भैंस बांधने का काम किया जाता है। जिसके लिए हमने कई बार संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे चुकी हूं। लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। वहां उपकेंद्र कम गोशाला ज्यादा लगता है। इस संबंध में सीएस सासाराम से बात करने पर बताया कि मामला काफी गंभीर है, जल्द कार्रवाई किया जाएगा। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा सौरभ प्रकाश ने सीएस को जानकारी दिया है कि पहले भैंस बांधा जाता था अब हटा लिया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ व थानाध्यक्ष को पत्र लिखा गया हैं।

Advertisements

You may have missed