धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से मिली राहत

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  प्रखंड में शुक्रवार को सुबह से ही धूप निकलने से लोगों को पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड से राहत मिली है । कई दिनों के बाद शुक्रवार को सूर्योदय के साथ ही धूप निकली । धूप निकलते ही लोग अपने-अपने घरों से निकलकर धूप का आनंद लिया । दोपहर में धूप में गर्मी रहने से लोगों ने स्वेटर आदि गर्म कपड़े हटाकर शरीर में धूप लगाया । लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली । धूप निकलने से मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षी को भी राहत मिली । कई दिनों के बाद किसान अपने अपने मवेशी को धूप सेकने के लिए बाहर निकाले । लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ने एवं बर्फीली हवा चलने के कारण मनुष्य के साथ-साथ मवेशी भी घरों में दुबके थे । ठंड लगने के डर से किसान मवेशी को घर से बाहर नहीं निकाल रहे थे । धूप निकलने पर लोगों ने अपने अपने कपड़े एवं अनाज को भी सुखाया । मौसम के मिजाज देखने से लोगों ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने का अनुमान लगा रहे है । लोगों ने बताया कि 14 जनवरी के बाद शादी-विवाह का मौसम शुरू हो गया है । इसमें ठंडक में वृद्धि होने से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही थी । धूप निकलने और बर्फीली हवा के थम जाने से लोगों की चिंता कुछ हद तक छट गई है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed