राष्ट्रीय कथा वाचिका आराधना शास्त्री का लोगों ने किया भव्य स्वागत

0
Advertisements

दावथ (रोहतास):- प्रखंड का सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक मां आसावरी मंदिर गढ़ दावथ के प्रांगण में अयोध्या से प्रवचन करने आई आराधना शास्त्री ने मां आसावरी का दर्शन एवं पूजन किया ।आरती एवं पूजन मंदिर के पुजारी अंजनी कुमार पाठक बनारस से बिठवा रुद्र यज्ञ कराने आए पंडित विकास तिवारी ,सतेंद्र मिश्रा ,सुरेश मिश्रा ,मिथिलेश मिश्रा, चंद्रभूषण तिवारी, आदर्श तिवारी, विजेंद्र पांडेय, ने आरती एवं पूजन करवाया। इस अवसर पर मां आसावरी कमिटी के द्वारा शास्त्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आराध्या शास्त्री ने मां आशापुरी मंदिर की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि यदि अवसर मिलेगा तो मैं मां के प्रांगण में जरूर अपनी कथा कहूंगी । इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सत्येंद्र सिंह मंत्री, विनोद सिंह ,वीरेंद्र कुमार सिंह,निर्मल देवेंद्र सिंह,ंजय सिंह,,गुड्डू सिंह ललित मोहन सिंह ,धुनमुंन सिंह विवेक सिंह राजपूत ,श्रीमन सिंह,बनेला तिवारी , मनु सिंह,तनु सिंह,अंगद सिंह, रवि रंजन सिंह छोटू, रवि राज, शुभम कुमार, गोलू कुमार, शिव ध्यान सिंह, उपस्थित थे।

Advertisements

https://youtu.be/gSj93cxX_Cs

Thanks for your Feedback!

You may have missed