पर्व को लेकर थाने में की गई शांति समिति की बैठक
Advertisements
कोचस (रोहतास):- पर्व को लेकर परसतथूआ ओपी मे ओपी प्रभारी विजय कुमार के अध्यक्षता मे दुर्गा पूजा तथा चेहलुम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक मे ओपी प्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील की और साथ ही हर बिंदुओं पर चर्चा की गई थाना अध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया जाएगा जुलूस डीजे पर विशेष रूप से रोक रहेगी, विसर्जन कम से कम लोग जाकर करेंगे,संस्कृति कार्यक्रम भी नहीं किया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह के पर्व में उद्दंडता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
Advertisements