दुर्गा पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
दावथ(रोहतास):- दुर्गापूजा को लेकर विधि व्यवस्था एवं अमन चैन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दावथ थाना परिसर में थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा ईओ राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने पूजा कमिटी के सदस्यों को बताया कि सरकार द्वारा गाइडलाइन को पालन करना सभी पूजा कमिटियों को अनिवार्य है। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा,कमिटी के सभी सदस्यों को कोरोना का टीका लेना तथा सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है ,वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह कहा की डीजे, जुलूस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा। मूर्ति का विसर्जन 16 अक्टूबर को रात 10 बजे तक कर देना है उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से लाइसेंस लेने की बात कही।बैठक में दावथ ,बभनौल,कोआथ, चौराटी मालियाबाग, पूजा समिति के सदस्य के साथ समाजसेवी विकास पटेल,हरिहर राय, रामजी राय,अशोक तिवारी, मुखिया चंदन कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, राधारमण सिंह, संतोष कुमार उर्फ शेरू, सरपंच शेख आफताब आलम,सरोज शौनडीक, विक्की सिंह, परवेज सिद्क्की,पंचरत्न सिंह, ज्योति प्रकाश,चितरंजन मिश्रा, सत्येंद्र कुमार सिंह, परशुराम सिंह, मुन्ना सिंह,विध्याचल सिंह,नकु शर्मा, गोधन सिंह, उपस्थित थे।