माता-पिता पढ़ाई को लेकर डांटते थे,तो घर छोड़कर भागा नाबालिक

Advertisements

रांची:-रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बानो स्टेशन पर एक नाबालिग लड़का अपने अभिभावकों से बहस कर घर छोड़कर आ गया था। वह काफी देर से फुटओवर ब्रिज पर बैठा था।लगभग रात 12:40 बजे आरपीएफ़ के जवानों द्वारा राउंड किया जा रहा था। इसी दौरान देखा कि वह लड़का काफी देर से बैठ था। जवानो को संदेह हुआ इस पर लड़के से पूछताछ की। लड़के ने बताया कि पढ़ाई को लेकर अभिवावक उसे बार-बार डांटा करते थे, इसलिए तंग होकर घर से भागकर स्टेशन आ गया है। अब वह घर नहीं जाएगा, वहां जाने पर उसकी पिटाई होगी। पूछने पर लड़के ने अपना नाम और पता बताया । वह रात में ही बिना किसी को बताए अपने घर से भाग गया।

Advertisements

उसने बताया कि वह किसी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा है। ट्रेन से कहीं और चल जाएगा। वहीं एएसआई एससी भोई और एचसी जीपी मीणा उसे आरपीएफ पोस्ट पर ले आए, जहां लड़के की काउंसलिंग की गई और उसका उसके पिता से मोबाइल फोन पर बातचीत कराई गई। आरपीएफ़ ने उन्हें सुबह बानो स्टेशन आने के लिए कहा। उसके बाद उसके पिता को बानो पोस्ट पहुंचे। रेस्क्यू किये गए लड़के को उसके पिता को सौंप दिया गया। अगर समय पर आरपीएफ़ द्वारा लड़के को रेस्क्यू किया जाता, तो लड़का किसी ट्रेन को पकड़कर कहीं और चल जाता।

आरपीएफ की ओर से की गई काउंस‍लिंग

आरपीएफ की ओर से काफी समय तक नाबालिग की काउंसलिंग की गई। बताया गया कि कहीं अन्‍यत्र चले जाने के बाद उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना होगा। इस दौरान उसके परिवार के लोगों को कष्‍ट उठना होगा। छोटी बात पर घर से निकलने का निर्णय कहीं से सही नहीं है। आरपीएफ के जवानों ने नाबालिग के परिवार के लोगों से बातचीत की। उन्‍हें बच्‍चे का ठीक तरीके से ख्‍याल रखने के लिए कहा।

You may have missed