पप्पु यादव की गिरफ़्तारी घोर निंदनीय – संजय यादव

Advertisements

बिहार (पीरो भोजपुर) :  गरीबों के मशीहा, पूर्व सांसद पप्पु यादव की गिरफ़्तारी घोर निंदनीय हैं जन अधिकार पार्टी लो के प्रदेश सचिव नेताजी संजय यादव ने कहाँ कि इस समय ज़ब पूरा विश्व कोरोना रूपी महामारी से जूझ रहा हैं देश के कोई भी नेता अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. और एक ऐसा व्यक्ति जो अपने घर से बाहर निकल क़र लगातार लोगों की मदद करने, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने, हॉस्पिटल में मरीजों की सुधी लेने का काम रहा था तो उसको केंद्र और राज्य यानि नीतीश कुमार और बीजेपी के सोची-समझी साजिश के तहत गिरफ्तार करना बिल्कुल ही गलत हैं. बिहार में ज़ब भी कोई आपदा आता हैं किसी गरीब की किसी प्रकार की जरुरत हो तो वहाँ सबसे पहले खड़ा होने वाला व्यक्ति हैं ओ पप्पु यादव ही हैं आज कोरोना महामारी हो, बिहार में बाढ़ हो, सुखाड़ हो, चमकी बुखार की संकट उत्पन्न हो या हत्या, लूटपाट, पुलीसिया दबिश का मामला, बिहार के युवा नौजवान, बेरोजगारी का मामला हो. इन सभी को गंभीर रूप से उठाने का काम करने वाले सेवक को जेल में बंद करना ये बिहार के लिए दुर्भाग्य की बात हैं. ज़ब बिहार में पप्पु यादव जी जाप पार्टी का गठन किया तो ओ सिर्फ और सिर्फ लोगों, जरुरतमंदो को सेवा करने के उदेश्य से ही बनाया था, आज पुरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सदैव सेवा में तत्पर मिलते हैं ज़ब पप्पु यादव लोगों की मदद में पुरे बिहार में घूमकर लोगों को मदद करने का काम क़र रहे हैं तो उनपर लॉक डाउन का झूठा मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजना बिल्कुल ही उचित नहीं हैं बिहार बीजेपी नेता और सांसद  राजीव प्रताप रूडी जी अपने घर में दर्जनों एम्बुलेंस घर में छुपा रखा हैं और लोग लाशों को साइकिल और कंधो पर ढोने पर मजबूर हैं इसी का उजागर करना सायद बीजेपी को बुरा लगा और इनकी गिरफ़्तारी का साजिश रचकर जेल भेजा जाना बिल्कुल ही निंदनीय हैं इस घटना की निंदा करने वाले पार्टी के पीरो प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चौधरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, भारतीय अटल सेना के संरक्षक हरिजी तिवारी, सुरेन्द्र लहरबादी, तुलसी सिंह, टिंकू सिंह, अवधेश, अनीश, विवेक, और पीरो के सभी राजनितिक और सामाजिक संघठन ने इसका घोर निंदा किया हैं.

Advertisements

You may have missed