त्रिकूट रोपवे हादसा में लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल को मिलेंगी सरकारी योजनायें

Advertisements

रांची:- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद त्रिकूट रोपवे हादसा में लोगों की जान बचाने वाले देवघर स्थित बलडीहा निवासी पन्नालाल के घर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। मुख्यमंत्री को सूचित करते हुए उपायुक्त देवघर ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच करते हुए पन्नालाल को आवश्यक सभी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि देवघर रोपवे हादसे में 22 लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल के घर में शौचालय तक नहीं है। उनका परिवार खुले में शौच के लिए विवश है। वे सरकार की अधिकतर योजनाओं से वंचित हैं। उक्त मामले की जानकारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने उपायुक्त देवघर को मामले की जांच कर पन्नालाल को जरूरी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया था।

See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

You may have missed