कोरोना संक्रमण से एक शिक्षक की मौत से शिक्षकों मे दहशत
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड मे कोरोना वायरस के संक्रमण से एक पंचायत शिक्षक की मौत होने से शिक्षकों मे दहशत का माहौल बन गया है।क्षेत्र मे मौत की खबर पहुंचते हीं शिक्षकों मे दहशत का माहौल बन गया है। 28 वर्षिय शिक्षक अविनाश कुमार बक्सर जिला के नवानगर प्रखंड के कुकुरभोंका गांव के निवासी थे।2014 मे पंचायत शिक्षक के रुप मे उनका सहिनाव पंचायत के रजौंधा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मे नियोजन हुआ था। उनको लगभग एक सप्ताह पहले सांस लेने मे परेशानी शिकायत थी।जिसको लेकर उनका इलाज आरा मे चल रहा था।जहां कोरोना जांच निगेटिव था।आरा के चिकित्सक के रेफर करने के बाद पटना के उज्जवल अस्पताल मे दो दिनो के इलाज के बाद कोरोना पोजेटिव होने पर, परिजनो ने पटना ईंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान मे भर्ती कराया था।जहां शुक्रवार की देर रात कोरोना संक्रमण से उनका निधन हो गया। मृत शिक्षक को एक छः वर्षिय बेटी व तीन साल का बेटा है।वहीं प्रखंड के शिक्षकों मे भय का माहौल कायम हो गया है।.प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजित कुमार तिवारी, शिक्षक मोहन प्रसाद,भोलु राम,महेंद्र प्रसाद,विर बहादुर,राम निवास भगत,कुंअर सिंह,उदय कुमार,कमलेश राम,श्याम कुमार,पंकज कुमार,मनोज कुमार,सुनिल कुमार,प्रदीप गिरी,मनोज कुमार,रवि रंजन,मुखियापति भैरो राम,डा.अजय कुमार, डॉ प्रकाश चौबे, आदि ने शिक्षक के असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति व परिवार को इस दुख को सहने की साहस व संयम की कामना की है।