पैक्स अध्यक्ष व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की समीक्षात्मक बैठक

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– बिक्रमगंज प्रखंड काराकाट के गोडारी पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष उदय कुमार प्रसाद एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से गोडारी पंचायत के किसानों के साथ समीक्षात्मक बैठक की । जिस बैठक में सभी किसानों को धान का सरकारी मूल्य किसानों के खातें में प्राप्त कराने सहित अन्य विंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक दौरान गोडारी पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष उदय कुमार प्रसाद ने कहा कि किसानों का सरकारी मूल्य उनके खातें में पहुंचाना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी । इस पर गोडारी पंचायत के सभी किसानों ने पैक्स अध्यक्ष को बधाई दी । मौके पर विशाल भारती , गोपाल तिवारी सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं किसान उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed