वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन,अबीर गुलाल लगा गले मिल दी एक दूसरे को होली पर्व की बधाई

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- गुरुवार को स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर के परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम में स्थानीय शहर के निज ग्राम धारूपुर एवं काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर के बीच होली मिलन समारोह की शुरुआत पारंपरिक होली गीत से की गई । होली मिलन समारोह कार्यक्रम के प्रारंभ में बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह एवं महाविद्यालय महासंघ अध्यक्ष सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉक्टर मनीष रंजन के द्वारा होली मिलन समारोह में आए ग्रामीण कलाकारों , पत्रकारों एवं अनुमंडल क्षेत्र से आए हुए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को अबीर गुलाल लगा गले मिल एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं व बधाई दी । साथ ही उसके उपरांत कार्यक्रम में ग्रामीण कलाकारों एवं स्थानीय पत्रकारों को अबीर गुलाल लगा होली पर्व की बधाई देते हुए अंग वस्त्रों से सम्मानित किया । उसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत निज ग्राम धारूपुर की टीम के द्वारा देवी गीत एवं मोहनपुर टीम के द्वारा सरस्वती वंदना से की गई । उसके उपरांत धारूपुर टीम के द्वारा सुमिरो शिव शंकर प्रथम नाम — अवध में उड़ेला गुलाल हो रामा – अवध में उड़े ला गुलाल से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तो वहीं दूसरी ओर मोहनपुर की टीम के द्वारा बंगला में उड़ेला गुलाल हो रामा बंगला में उड़ेला गुलाल से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । होली मिलन समारोह के दौरान वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन ने बताया कि होली का पर्व हिंदू संस्कृति का एक अनूठा पर्व है । इस पर्व में हम सभी लोग पूर्व के द्वेष को भुलाकर आपसी भाईचारे साथ पर्व मनाते हुए खुशियों का इजहार करते है । उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व को हिंदू संस्कृति के अनुसार आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण के साथ मनाए । मौके पर स्थानीय पत्रकार (इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया), महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह , पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह , मुन्ना सिंह , पूर्व उपसभापति विकास सिंह उर्फ सरसठ सिंह , इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह , पूर्व उपसभापति गुप्तेश्वर प्रसाद , भाजपा नेता संजय तिवारी , वीरेंद्र तिवारी , अजित सिंह , मुन्ना पांडेय , मॉडेल चिल्ड्रेन स्कूल निदेशक मोहम्मद अयूब खान , महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी , जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed