Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास) :- सोमवार को सुबह 10 : 30 बजे काराकाट प्रखंड अंतर्गत प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल कुरूर खेल मैदान पर वार्षिक खेल का आयोजन किया गया । जिस प्रतियोगिता में प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज, प्रज्ञा पीठ पब्लिक स्कूल दिनारा एवं प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल कुरूर की टीमें भाग ली । जिसमें तीन प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया । वॉलीबॉल में दिनारा की टीम कुरूर की टीम को हराकर विजयी रही वही कबड्डी में दिनारा की टीम को हराकर बिक्रमगंज की टीम विजयी हुई तथा क्रिकेट में बिक्रमगंज की टीम को हराकर कुरूर की टीम विजयी रही । कुरूर की टीम से आयुष कुमार वर्ग सात एवं प्रियांशु कुमार का खेल बहुत ही सराहनीय रहा । वहां पर उपस्थित स्कूल के निदेशिका डॉ संगीता शर्मा , दिनारा प्राचार्य अभिजीत कुमार , कुरूर प्राचार्य मंजेश कुमार सिंह एवं शिक्षक संतोष यादव , अजीर बिहारी सिंह , विनीता कुमारी खेलो का सराहना कर खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा किए । बहुत सारे अभिभावकों द्वारा इस खेल प्रतियोगिता का सराहना किया गया । तथा विद्यालय समिति से आग्रह किया गया कि इस तरह का आयोजन होता रहे ताकि खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़े । उपस्थित व्यक्ति अमित कुमार सोनवर्षा , गुड्डू कुमार , नितेश सिंह विक्रांत , शिवम कुमार तथा कुरुर निवासी संतोष सिंह , कमल किशोर सिंह , सूर्यनाथ सिंह , मुन्ना सिंह , गुड्डू बाबा इस आयोजन में सम्मिलित होकर आनन्द लिए ।

Advertisements
See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

You may have missed