दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास)। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में रबी फसलों के प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घटनाकर्ता कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने किसानों को रबी फसलों के अधिकतम उत्पादन हेतु शुभकामनाएं देते हुए रवि फसलों को लगाने से पहले क्या-क्या प्रबंधन करना चाहिए , इसके लिए अग्रीम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । साथ ही किसानों से विशेष अनुरोध किया कि प्रजाति का चयन में विशेष सावधानी रखें एवं बीज उपचार तथा मिट्टी जांच कराने के बाद ही फसल लगाएं । मिट्टी जांच हेतु कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क कर अपने खेत के अनुरूप दिए गए अनुशंसा के अनुसार ही उर्वरक एवं रसायनों का प्रयोग करें । साथ ही मौसम के अनुकूल खेती करने हेतु स्ट्रॉ बेलर, रिपर से धान की कटाई के उपरांत जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर मशीन से सीधी बुवाई करे । डॉ रतन कुमार ने रबी मौसम में लगने वाले सब्जी फसलो जैसे मटर, टमाटर, बैंगन, मिर्च, गोभी पर विशेष रूप से जानकारी देते हुए अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिए मृदा परीक्षण एवं बीज उपचार पर विशेष जोर दिया एवं जैविक विधि से खेती करने के लिए लिए प्रोत्साहित किया । डॉक्टर रामाकांत सिंह ने फसलों के प्रबंधन हेतु आवश्यक सुझाव जैसे फसल की बुवाई तकनीकी , बीज उपचार उर्वरक प्रबंधन एवं घास नियंत्रण पर प्रशिक्षण दिया । साथ ही पराली प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी कर्मी वर्षा कुमारी, अभिषेक कौशल, हरेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रवीण कुमार पटेल सहित रावे छात्र-छात्राएं एवं 30 किसान उपस्थित रहे ।

Advertisements

You may have missed