प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisements
बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- रविवार को काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत किरही के पंचायत भवन किरही में कुमार पुस्तक भंडार गोडा़री के संजय कुमार के द्वारा पढ़ने वाले बच्चों का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया । ऐसा आयोजन करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है । इस आयोजन में कुमार पुस्तक भंडार गोडा़री के संजय कुमार एवं सहयोगी विजय कुमार , सुजीत कुमार , मुन्ना कुमार , अमित कुमार , साजिद अंसारी एवं छोटू कुमार का भरपूर सहयोग रहा । प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण जांच होने के बाद वितरण किया जाएगा । जिसमें कक्षा 6 से 10 तक कुल 70 छात्रों ने भाग लिया ।
Advertisements