मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित्त जिलास्तर पर बैठक का आयोजन
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशन पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तत्पश्चात जिला अंतर्गत मौजूद राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों साथ मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित्त जिलास्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बी०एल०ओ०/बी०एल०ओ० सुपरवाईजर के साथ बैठक आयोजित कर अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2024 के तहत अधिक-से-अधिक मतदाताओं का घर-घर जाकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य संपादित किया जाए। बैठक के क्रम में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ आहूत बैठक में बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में ब्लॉक लेवल एजेंट प्रतिनियुक्त करते हुए उसका सूची जिला में उपलब्ध कराने हेतु संसूचित करते हुए सभी BLA को BLO संग सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है।
उक्त बैठक में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता(भा.प्र.से), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र पांडे एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस से चंद्रशेखर दास, त्रिशानु राय, दिकु सावैयां, झामुमो के सुनील सिरका, विश्वनाथ बाड़ा, भाजपा के रंजन प्रसाद, रवि शंकर विश्वकर्मा, राजद से आफताब आलम, जदयू के वसीउर्र रहमान, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के शिव शंकर मुंडा, बसपा के मानकी बानरा, जेम्स हेम्ब्रम उपस्थित रहे।