छत से गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत
Advertisements

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र के कुछिला पंचायत के चतरा गांव मे छत से गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई! घटना के संबंध मे परिवार वालों ने बताया कि मृतक नंदकिशोर जब अपने घर के बन रहे छत पर पटिया रखकर घर को ढक रहे थे तभी अचानक उनका पैर ढके हुए दूसरे पटिया पर पड गया और पटिया कमजोर होने के कारण टूट गया जहां पटिया के साथ ही नंदकिशोर भी छत से गिर गए!जहां गिर जाने के बाद सर मे काफी चोटे आई जिसके बाद उनका स्थिति बिगड़ने लगा! विलंब ना करते हुए परिजनों ने उनको इलाज के लिए बाहर ले जाने लगे जहां रास्ते में ही उनका दम टूट गया! परिजनों ने मृत शरीर को अपने गांव चतरा लाए! जहां गांव वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी!
Advertisements

Advertisements
