भागवत कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति – आराधना शास्त्री
दावत ( रोहतास ) : प्रखंड क्षेत्र के बिठवा ग्राम में आयोजित रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मे अयोध्या से पधारी श्रीमद् भागवत कथा वाचिका आराधना शास्त्री ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना संसार का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म है, यह भगवान का वांग्मय स्वरूप है, जो जन्म जन्मांतर के पुण्य उदय होने पर प्राप्त होता है। ना भागवत की नियती ब्रह्म होना है, यह देव दुर्लभ है किंतु मनुष्यों को सुलभ होकर ज्ञान गंगा के रूप में प्रवाहित हो रही है। भागवत को सुनने से पाप नष्ट होता है। भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए तब भी तृप्ति नहीं होती।कथा के साथ-साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किया गया। श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने के लिये के श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।